राजस्थान की अवस्थिति एवं विस्तार | राजस्थान का विस्तार एव भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान की अवस्थिति एवं विस्तार
➡️राजस्थान की अवस्थिति ग्लोब पर दक्षिण एशिया में भारत देश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में है।
➡️विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति एवं विस्तार मात्र उत्तरी गोलार्द्ध अथवा पूर्वी गोलार्द्ध में है, अत: भारत के राज्य राजस्थान की स्थिति भी उत्तरी गोलार्द्ध अथवा पूर्वी गोलार्द्ध में ही पायी जाती है।
➡️राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार बाँसवाड़ा में 23° 3′ उत्तर से गंगानगर में 30° 12′ उत्तर तक है एवं देशान्तरीय विस्तार जैसलमेर में 69° 30′ पूर्व से धौलपुर में 78° 17′ पूर्व तक पाया जाता है।
➡️राजस्थान के सुदूर पूर्वी भाग सिलान गांव (धौलपुर) में सबसे पहले सूर्योदय तथा सुदूर पश्चिमी भाग कटरा गांव (जैसलमेर) में सबसे अन्त में सूर्योदय होता है। सूर्यास्त की स्थिति इसके ठीक विपरीत देखी जाती है।
➡️राजस्थान राज्य की मानचित्र पर आकृति असममित चतुर्भुज/विषमकोणीय चतुर्भुज (Irregular Rectangular or Rhomboide) सदृश्य है।
➡️राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना, इजराईल से 17 गुना और इंग्लैण्ड से दुगुने से भी बड़ा है।
➡️राजस्थान का उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार 826 किलोमीटर व पश्चिम से पूर्व की ओर विस्तार 869 किलोमीटर है एवं इसका अन्तर 43 किलोमीटर है।
➡️कर्क रेखा (23° 30′ उत्तर) राजस्थान के दक्षिणतम भाग से होकर गुजरती है। यह राजस्थान के दूंगरपुर जिले के निचले भाग को छूती हुई निकलती है तथा बाँसवाड़ा जिले के दक्षिणी भाग में से होकर गुजरती है।
➡️21 जून के दिन कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् गिरती हैं तथा 22 दिसम्बर के दिन सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सबसे तिरछी पड़ती है।
➡️राजस्थान के गंगानगर जिले के उत्तरी छोर पर पूरे राजस्थान में सूर्य की किरणें सबसे तिरछी पड़ती हैं, चूँकि राजस्थान का यही भाग भूमध्य रेखा से सबसे उत्तर में अवस्थित है।
➡️राजस्थान में केवल मात्र बाँसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में गुजरने वाली कर्क रेखा एवं उसके दक्षिणी भाग पर सूर्य की सीधी रेखा 21 जून को गिरती है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में कहीं भी को सीधी किरणें वर्षभर नहीं गिरती हैं।
➡️भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें से 3,42,239 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अकेले राजस्थान राज्य के अन्तर्गत आता है।
➡️यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
➡️राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41 प्रतिशत भाग पर विस्तारित है अत: यह भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है।
➡️राजस्थान की अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित राज्य-
✳️उत्तर-पंजाब व हरियाणा राज्य
✳️उत्तर पूर्व-उत्तर प्रदेश
✳️पूर्व-उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश
✳️दक्षिण पूर्व- मध्यप्रदेश एवं गुजरात
✳️दक्षिण- गुजरात
➡️छ घड़ी की सुई की दिशा में राजस्थान के पड़ोसी राज्यों कीस्थिति में क्रमश: पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
एवं गुजरात राज्य (भारत के कुल पाँच राज्यों से राजस्थान की सीमा लगती है) राजस्थान से सीमाबद्ध है।
➡️राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है एवं हरियाणा तथा गुजरात क्रमश: दूसरे व तीसरे
स्थान पर है।
➡️राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब राज्य से लगती है।
✳️विभिन्न भारतीय राज्यों से अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने
वाले राजस्थान के जिले-✳️
➡️पंजाब▶️ सीमा पर स्थित जिलें▶️ गंगानगर तथा हनुमानगढ़।
➡️ हरियाणा सीमा पर स्थित जिलें- हनुमानगढ़,चूरू, झुन्झुनूं, र्सीकर, जयपुर, अलवर तथा भरतपुर।
-➡️उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित जिलें▶️ भरतपुर तथा धौलपुर।
➡️मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित जिलें▶️ धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बाराँ, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा (सबसे अधिक 10 जिलों की सीमा इसी राज्य के साथ लगती है)।
➡️गुजरात सीमा पर स्थित जिलें▶️बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर,सिरोही, जालौर तथा बाड़मेर।
✳️नोट- अजमेर, राजसमंद, बूंदी, टोंक, दौसा, नागौर, जोधपुर तथा पाली (8 जिले) ऐसे जिले हैं जिनकी सीमा किसी राज्य के साथ नहीं लगती।
➡️राजस्थान की सीमा के साथ लगने वाले राज्यों के जिलें-
▶️पजाब-फाजिल्का तथा मुक्तसर।
▶️हरियाणा- रेवाड़ी, गुड़गाँव, महेन्द्रगढ़, भिवानी, हिसार,
सिरसा, फतेहाबाद।
▶️उत्तरप्रदेश- मथुरा और आगरा।
▶️मध्यप्रदेश- झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, नीमच,राजगढ़,गुना, शिवपुरी, अगरमालवा, मुरैना।
▶️गुजरात-कच्छ, बनासकांठा, सांभरकांठा, अरावली, दाहोद,महीसागर।
➡️राजस्थान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-⬅️
➡️राजस्थान की पश्चिम, दक्षिण पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम की
सीमा पाकिस्तान देश से लगी हुई अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है।
➡️राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगी इस अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को रेड क्लिफ लाईन कहा जाता है एवं इसकी लम्बाई 1,070 किलोमीटर है। यह एक प्राकृतिक सीमा है, जो कि थार के मरूस्थल से होकर निकलती है।
➡️उत्तर से दक्षिण की ओर राजस्थान के गंगानगर ( 210 किमी.),बीकानेर (168 किमी.), जैसलमेर (464 किमी.) तथा बाड़मेर ( 228 किमी.) जिलों से राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है। इन जिलों में से जैसलमेर जिले से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सबसे लम्बी है।➡️अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई की दृष्टि से जैसलमेर जिले के बाद क्रमश: बाड़मेर, गंगानगर एवं बीकानेर जिलों का स्थान आता है।
➡️राजस्थान के वे दो जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित है –
1. गंगानगर (पाकिस्तान व पंजाब)
2. बाड़मेर (पाकिस्तान व गुजरात)
➡️राजस्थान की सीमा पर स्थित पाकिस्तान के जिले-
▶️गंगानगर की सीमा पर स्थित जिले▶️ बहावलनगर
▶️बीकानेर की सीमा पर स्थित जिले ▶️बहावलपुर
▶️जैसलमेर की सीमा पर स्थित जिले – ▶️बहावलपुर,
रहीमयार खान,घोटकी, सुक्कुर,खैरपुर।
▶️बाड़मेर की सीमा पर स्थित जिलें▶️ – खैरपुर, संगहार,
उमरकोट,थारपारकर।
✳️नोट:- राजस्थान की सीमा को पाकिस्तान के दो राज्य छुते हैं  पंजाब, सिंध
▶️पंजाब प्रांत के जिले▶️बहावलपुर,
रहीमयार खान।
▶️सिंध प्रान्त के जिले▶️घोटकी, सुक्कुर,खैरपुर, संगहार,उमर कोट,थारपारकर।
➡️राजस्थान राज्य की सभी सीमाओं की कुल लम्बाई 5,920 किलोमीटर है।
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा 1070 किमी. + अन्तर्राज्यीय सीमा=4850किमी , योग “= 5920किमी
➡️पाली के साथ सबसे अधिक अन्य 8 जिलों की सीमा लगती है। ये जिले हैं-उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, नागौर, जोधपुर,जालौर, बाड़मेर तथा अजमेर। पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सर्वाधिक लम्बी जहाँ जैसलमेर की लगती है वहीं सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा झालावाड़ जिले की मध्य प्रदेश के साथ लगती है।
➡️सीमावर्ती जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट का शहर श्रीगंगानगर है तथा सर्वाधिक दर स्थित शहर बीकानेर है। सबसे कम लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा जहाँ बीकानेर की लगती है वहीं सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा बाड़मेर जिले की गुजरात के साथ लगती है।
➡️उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा भरतपुर जिले से एवं सबसे कम लम्बी धौलपुर जिले के साथ
लगती है।
➡️गुजरात की सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा उदयपुर जिले से लगती है।
➡️मध्य प्रदेश से न्यूनतम अन्तर्राज्यीय सीमा भीलवाड़ा जिले की लगती है एवं सर्वाधिक लम्बी सीमा झालावाड़ जिले के साथ लगती है।
➡️पंजाब से सबसे लम्बी सीमा श्रीगंगानगर की व सबसे कम
लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा हनुमानगढ़ जिले की लगती है।
हरियाणा से सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा हनुमानगढ़
जिले की एवं सबसे कम जयपुर जिले की लगती है।
➡️राजस्थान के 4 जिले गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर तथा बाड़मेर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं वहीं राजस्थान के 23 जिले (बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बाराँ,सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर,झुंझुनूं, चुरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर) अन्तर्राज्यीय सीमापर स्थित हैं।
➡️राजस्थान की भौगोलिक अवस्थिति⬅️
▶️पूर्वी राजस्थानः▶️जयपुर, दौसा, अलवर,
भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाईमाधोपुर एवं टोंक।
▶️दक्षिणी-पूर्वी राजस्थानः▶️ कोटा, बून्दी, बारां एवं
झालावाड़।
▶️दक्षिण राजस्थानः▶️भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर,उदयपुर व राजसमन्द।
▶️दक्षिणी पश्चिमी राजस्थानः▶️पाली, सिरोही व जालौर।
▶️पश्चिमी राजस्थानः▶️बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर।
▶️उत्तरी पश्चिमी राजस्थान:▶️ बीकानेर।
▶️उत्तर राजस्थानः▶️श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ ,चूरू।
▶️उत्तरी पूर्वी राजस्थानः▶️सीकर व झुंझुनूं।
▶️मध्यवर्ती राजस्थानः▶️अजमेर व नागौर।

Join for information like this Join Now

Leave a Comment