वनपाल वनरक्षक के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न ओर मोडल पेपर | vanpal vanrkshak most imp quetions

आज हम जानेंगे वनपाल और वनरक्षक में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न ओर ये प्रश्न साथ ही पुलिस कॉन्स्टेबल तथा हर कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाते है कृपया पूरे प्रश्न ध्यान से पड़े और कोई भी परेशानी हो तो कंमेंट करे नीचे
धन्यवाद🙏
 ➡️भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान की आकृति है-
▶️विषमकोणीय
Fact- राजस्थान की भौगोलिक आकृति विषमकोणीय
चतुर्भुज (Rhombus) या पतंग के समान है।
➡️राज्य की दक्षिण-पश्चिम सीमा पर कौन सा राज्य अवस्थित है?
▶️ गुजरात
Fact- राजस्थान की दक्षिण-पश्चिम सीमा पर गुजरात राज्य
अवस्थित है। गुजरात राज्य के कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा,अरावली, दाहोद एवं महीसागर कुल 6 जिले राजस्थान की सीमा को छूते हैं जबकि राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा, उदयपुर,दूंगरपुर, सिरोही, जालौर तथा बाड़मेर कुल 6 जिले गुजरात की सीमा को छूते हैं।
➡️राजस्थान का किस राज्य के साथ सीमा विवाद चल रहा है?
▶️गुजरात
Fact- राजस्थान का गुजरात के साथ सीमा विवाद चल रहा है।
➡️राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है-
▶️ जैसलमेर
Fact- राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला
जैसलमेर (क्षेत्रफल- 38401 वर्गकिमी.) है तथा सबसे छोटा
जिला धौलपुर है जिसका क्षेत्रफल 3034 वर्ग किमी. है।
➡️राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला है-
▶️ धौलपुर
➡️राजस्थान का लगभग कितना प्रतिशत भू-भाग मरूस्थलीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?
▶️ 61.11 प्रतिशत भू-भाग
Fact- राजस्थान का लगभग 61.11 प्रतिशत भू-भाग
मरूस्थलीय क्षेत्र (लगभग 20,9000 वर्ग किमी. क्षेत्र) में
आता है। इस भाग में राजस्थान के 12 जिले- जैसलमेर,
बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, जालौर, चूरू,झुंझुनूं तथा पाली जिले का पश्चिमी भाग शामिल है 
➡️राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है?
▶️ लगभग दो तिहाई 
➡️क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
▶️(1) प्रथम 
Fact- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा
राज्य है। इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है।
➡️क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है?
▶️राजस्थान
Fact- छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद राजस्थान देश का
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य बन गया है। राजस्थान
का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है जो देश के कुल
भू-भाग का 10.41 प्रतिशत है।
➡️राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है?
 ▶️3.4 लाख वर्ग किमी
Fact- राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल 3, 42,239 वर्ग किलोमीटर है जो देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसके बाद मध्यप्रदेश (3,08,245 वर्ग किमी.) का दूसरा तथा महाराष्ट्र (3,07,713 वर्ग किमी.) का क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से तीसरा नम्बर आता है।
➡️राजस्थान का क्षेत्रफल है-
▶️ 3,42,239 वर्ग किमी
राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है?
➡️ 5920 किमी.
Fact- राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920
किमी. है जिसमें 1070 किमी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा + 4850
किमी. अन्तर्राज्यीय सीमा है।
➡️राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो अन्तर्राष्ट्रीय है, की लम्बाई है-▶️1070 किमी. 
Fact- राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान देश से लगती है जिसकी लम्बाई 1070 किमी, है। यह अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेडक्लिफ रेखा के नाम से जानी जाती है जो राजस्थान के चार जिलों- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर को छूती है।
➡️राजस्थान की पश्चिमी सीमा जो पाकिस्तान से सटी है, उस
पर कौन-से जिले स्थित हैं?
 बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर

Leave a Comment