ये प्रश्न हमारी जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस व हर परीक्षा के लिए महत्वपुर्ण है साथ मे वनपाल व वनरक्षक के लिए लिए भी मत्वपूर्ण प्रश्न है कोई भी परेशानी हो तो कंमेंट करे 😊वनरक्षक के प्रश्न उत्तर
Join for information like this
Join Now
⏺️राजस्थान के लिंबा राम किस खेल से जुड़े रहे हैं
➡️तीरंदाजी
⏺️राजस्थान किन जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है उसका नाम
➡️पाली
⏺️चिड़ावा का गांधी किसे कहा गया है
➡️मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
⏺️राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कोन थे
➡️हीरालाल शास्त्री
⏺️वर्ष 2018 में राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटन किस शहर में आए थे
➡️Jaipur
⏺️राज्य की कोनसे विरासत यूनेस्को की विश्व विरासत में जुलाई 2019 में शामिल किया गया है उसका नाम
➡️जयपुर परकोटा शहर
⏺️भारत का पहला परमाणु विस्फोट किस स्थान पर किया गया उसका नाम
➡️पोकरण जैसलमेर
⏺️राज्य का कौन सा क्षेत्र डांग क्षेत्र के रूप में जाना जाता है
➡️करौली धौलपुर
⏺️राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल का नया मुख्यालय कहां स्थापित किया गाय उस जगह का नाम
➡️बीकानेर
⏺️मरुभूमि की कोकिला किसे कहा जाता है उनका नाम
➡️अल्लाह जिलाई बाई को
⏺️राजस्थान के 33 जिले को कितने संभागों में बांटा गया है नम्बर में बताए
➡️7
1.राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है-
.342, 239 वर्ग किमी. (शिक्षक तृतीय श्रेणी- 2013)
2. राजस्थान का सबसे नया जिला कौनसा है ?
(राज. पुलिस- 2012)
.प्रतापगढ़
3. राजस्थान के किस जिले में रणबाहुल्य है ?
(वन रक्षक- 2013)
,बाड़मेर
4. रामसर सम्मेलन किसके संरक्षण से संबंधित था?
.नम भूमि से
(शिक्षक तृतीय श्रेणी-2013)
5. राजस्थान के जैसलमेर व धौलपुर जिले में सूर्योदय में कितने
.समय का अंतर है-
लगभग 36 मिनट
(राज. पुलिस- 2012)
7. पाली जिले की सीमा राज्य के कितने जिलों से सीमा स्पर्श
करती है?
.आठ
(वन रक्षक-2013)
8. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है-
.जैसलमेर
(शिक्षक तृतीय श्रेणी-2013)
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य सबसे छोटा जिला है-
.धौलपुर
(राज. पुलिस- 2012)
10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
(शिक्षक तृतीय श्रेणी- 2013)
.
राजस्थान
11. अहिच्छत्रपुर किस जिले का नाम है ?
.नागौर
12. राजस्थान के किस जिले में संभाग में सबसे ज्यादा जिले है ?
(वन रक्षक-2013)
.जोधपुर व उदयपुर
13. सूर्यनगरी किसे कहते है ?
.जोधपुर
(शिक्षक तृतीय श्रेणी-2013)
14, धातुनगरी किसे कहते है ?
.नागौर
(राज. पुलिस-2012)
15. राजस्थान का नागपुर है-
.झालावाड़
(वन रक्षक-2013)
16. राजस्थान का कानपुर है-
.कोटा
17. अन्न का कटोरा कहते है-
.गंगानगर
18. गुलाबी नगर कहते है-
.जयपुर
19. झीलों की नगरी कहते है-
.उदयपुर
20. राजस्थान का राजकोट कहते है-
.लूणकरणसर (बीकानेर) (राज. पुलिस-2012)
21. राजस्थान का प्रवेश द्वार कहते है-
.भरतपुर
22. राजस्थान का पूर्वी सिंह द्वार कहते है-
.अलवर
23. स्वर्ण नगरी किसे कहते है-
.जैसलमेर
24. राजस्थान का गौरव किसे कहते है-
.चित्तौड़गढ़
25. राजस्थान का हृदय कहते है-
.अजमेर
26. सौ द्वीपों का शहर कहते है-
.बांसवाड़ा
27. रेड डायमंड कहलाता है-
.धौलपुर
28. सर्वाधिक गर्म जिला है-
.चूरू
29. मरूस्थल का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है ?
. जोधपुर
30. राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में कौनसा स्थान है-
.प्रथम
(बी.एड.- 2008)
31. राजस्थान में कुल जिले व संभाग है-
.जिले व 7 संभाग (शिक्षक तृतीय श्रेणी 2013)
32. सर्वाधिक जनसंख्या वाला संभाग है-
.जयपुर
33. सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला संभाग है-
.जोधपुर
34. न्यूनतम जनसंख्या वाला संभाग है-
.कोटा
35. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला संभाग है-
.भरतपुर
36. राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते है ?
.महूनोत नेन्सी
(वन रक्षक-2013)
37. राजस्थान का गांधी किसे कहते है ?
.गोकुल भाई भट्ट (शिक्षक तृतीय श्रेणी-2013)
38. राज्य का प्रथम स्टॉकएक्सचेंज है-
.जयपुर
39. राज्य के वे जिले जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल है-
.अलवर व भरतपुर
(वन रक्षक-2013)
40. राजस्थान का मैनचेस्टर है-
.भीलवाड़ा
41. शेर-ए-राजस्थान कहा जाता है-
.जयनारायण व्यास
(बी.एड.- 2008)
42. मरू महोत्सव मनाया जाता है-
.जैसलमेर
43. थार महोत्सव मनाया जाता है-
.बाड़मेर
44. हाथी महोत्सव मनाया जाता है-
.जयपुर
45. ग्रीष्म महोत्सव मनाया जाता है-
.माउंट आबू (सिरोही)
(राज. पुलिस- 2012)
46. दशहरा मेला प्रसिद्ध है-
,कोटा
47. भारत का मक्का कहते है-
.अजमेर
वनरक्षक के प्रश्न उत्तर